मेरठ, दिसम्बर 6 -- यूपी के मेरठ से पुलिसवालों की गजब कारस्तानी समाने आई है। जहां जिम्मेदारी से बचने के लिए एक अज्ञात शव को रात के दूसरे क्षेत्र में ले जाकर फेंक आए। हालांकि उनकी ये करतूत पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने एक्शन लेते हुए एक होमगार्ड सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। पुलिस के अनुसार शास्त्रीनगर एल ब्लॉक चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में शुक्रवार तड़के लगभग 1 बजकर 50 मिनट पर दो पुलिसकर्मियों को बाइक से आते और एक ई-रिक्शा में लाए गए अज्ञात व्यक्ति के शव को एक दुकान के सामने रखकर लौटते देखा गया है। सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान के बाहर शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद लोहिया नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मेरठ के व...