देहरादून, अगस्त 17 -- गैरसैंण में विधानसभा सत्र को लेकर बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि सरकार जिम्मेदारी से बचने के लिए गैरसैंण जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार संवेदनशील है तो फिर गैरसैंण में सिर्फ औपचारिकता के लिए सत्र क्यों कर रहे हैं। सरकार यहां पूरे एक-दो महीने के लिए रुककर क्यों नहीं काम करना चाहती है। बसपा विधायक ने कहा कि बरसात को छोड़कर भी बाकी नौ महीने है, तब सरकार गैरसैंण में सत्र कर पूरे एक महीने यहीं से काम करे। लेकिन गैरसैंण जाने का मतलब है कि सरकार जिम्मेदारी से बचाना चाहती है। वह सिर्फ दो दिन की औपचारिकता करेगी और राज्य के मुद्दे उठाने तक का मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि सत्र क्यों नहीं सोमवार से शुरू किया जाता है। वह चाहते हैं कि मुख्यमंत्री भी सदन में अपने विभागों के विषयों पर चर्चा करें। लेकिन सरकार जिम्मेदा...