अमरोहा, जून 30 -- अपने काम के प्रति समर्पित रहकर जिम्मेदारी से ड्यूटी करने वाले दाउद सराय बिजलीघर पर तैनात लाइनमैन रामवीर सिंह, मोहम्मद आलम और राजेश कुमार को समाजसेवी व हाशमी एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डा. सिराज उद्दीन हाशमी एडवोकेट और सभासद फहीम शाहनवाज ने शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर समाजसेवी ने कहा कि दिनरात तत्परता से ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों से विभाग के दूसरे कर्मचारियों को भी सबक लेना चाहिए। सभासद फहीम शाहनवाज ने कहा कि कर्मचारी आम उपभोक्ताओं की समस्या पर तुरंत आकर समाधान करते हैं। ताकि लोगों के घर रौशन रहें। गर्मी, सर्दी में उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। इस पर कर्मचारियों ने सभी का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान इदरीस अहमद, खलीक उज जुमा, मौलाना अमजद अब्दुल मलिक, शमशु अंसारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...