मऊ, नवम्बर 8 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में लेखपालों का प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर पालिका कम्युनिटी हाल मऊ में शुक्रवार को हुआ। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त लेखपालों को राजस्व संहिता की सभी धाराओं का गहनता से अध्ययन करने के निर्देश दिए। साथ ही अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए उसमें दी गई नियमावली के अनुसार कार्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी लेखपाल राजस्व विभाग की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं एवं आपके द्वारा लगाए गए रिपोर्ट के अनुसार ही उच्च अधिकारी अपनी अग्रिम कार्रवाई करते हैं। इसलिए आप सभी लोग जो भी रिपोर्ट लगाते हैं पहले उसका गहनता से जांच करें एवं सही रिपोर्ट लगाए। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए लेखपालों को दोनों पक्षों की शिकायतों का गहनता से जांच करने के बाद ही रिपोर...