बरेली, नवम्बर 13 -- ‎बरेली। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने एमजेपी रुहेलखंड विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में मेधावियों से कहा की दीक्षांत समारोह शिक्षा यात्रा समापन नहीं है, बल्कि नया अध्याय शुरू हो रहा है। इस डिग्री को केवल कागज ने समझे, बल्कि यह एक महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी है। यह डिग्री आपको प्रेरणा देगी देश और समाज में योगदान करने के लिए। बोली की डिग्री पाने वालों में बेटियां अधिक है। यह बदल रहे भारत और विकसित भारत की तस्वीर है। कहा की प्रदेश में शिक्षा का स्तर बढ़ा है। इसकी देन है की प्रदेश के 18 मंडलों में हर जगह विवि खुल रहे हैं। भारत की बेटियों ने वर्ल्डकप जीतकर आज दिखा दिया कि बेटियां भी अब किसी से पीछे नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...