रामपुर, अक्टूबर 30 -- दयावती मोदी अकादमी रामपुर के दो प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने एक प्रेरणाप्रद किताब स्ट्रेन्जर्स वन्स मोर लिखी है। यह कक्षा 11 की सिदरा जावेद और कक्षा 12 के अफहाम अहमद हैं। उनकी इस उपलब्घि पर विद्यालय में सभी ने उन्हें बधाई दी। प्रधानाचार्या डा. सुमन तोमर ने दोनों विद्यार्थियों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्या डा. सुमन तोमर ने कहा कि यह किताब नवोदित लेखकों की अद्भुत रचना है। इसमें जीवन के आयामों को एक अत्यंत भावनात्मक और प्रेरणादायक तरीके से प्रस्तुत किया गया है। यह किताब खासकर युवावर्ग के लिए है। यह प्रेरणा देती है कि हमें भावनाओं के भंवर में बहने या दूसरों को प्रभावित करने की कोशिश करने के बजाय अपने उद्देश्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। सकारात्मक रिश्ते निभाने चाहिए और दृढ़ निश्चय एवं ईमानदारी से आगे बढ़ना चाहिए। लेखक ...