नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- पाकिस्तान में इस समय टी20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है, जिसमें पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीम शामिल है। इस सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच मंगलवार 18 नवंबर को खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को जीत मिल तो गई, लेकिन इस जीत के लिए पाकिस्तान को पापड़ बेलने पड़ गए। पाकिस्तान को जैसे-तैसे इस मैच में जीत मिली। इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने नाक कटाई। वे पिछले चार मैचों में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हुए। इस मैच में पाकिस्तान को 148 रनों का टारगेट मिला था, जिसे हासिल करने में पाकिस्तान ने 5 विकेट खो दिए और आखिरी ओवर में जाकर ये लक्ष्य पाकिस्तान की टीम हासिल कर सकी। 19वें ओवर में 12 रन नहीं बनते तो फिर मुकाबला और भी फंस सकता था। बाबर आजम खाता नह...