नई दिल्ली, जनवरी 2 -- जिम्बाब्वे के युवा बल्लेबाज ब्रायन बेनेट को अगले महीने भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अनुभवी सिकंदर रजा की अगुवाई वाली टीम में शामिल किया गया है। जिम्बाब्वे को ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड और ओमान के साथ रखा गया है। आईसीसी क्वालीफायर और पाकिस्तान दौरे पर अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले 22 साल के बेनेट के पास अब वैश्विक मंच पर खुद को साबित करने का मौका होगा। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेली गयी पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में बेनेट तीन बार अर्धशतक पूरा करने से चूक गये थे। उन्होंने हालांकि क्रमशः 49, 49 और 47 रन की पारियां खेली थी। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 52 मैचों में 145 से अधिक है, जिसमें एक शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। यह भी पढ़ें- साउथ अ...