नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- जिम्बाब्वे के ओपनर ब्रायन बेनेट ने टी20 में इतिहास रच दिया है। बुधवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने 57 गेंदों में 81 रन बनाए। उनकी टीम मुकाबला हार गई लेकिन बेनेट ने इस पारी से ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बनाया जो अब से पहले फाफ डु प्लेसिस और बाबर आजम के नाम था। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रायन बेनेट की 81 और कप्तान सिकंदर रजा के 28 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका के दुश्मंथा चमीरा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके। जवाब में श्रीलंका ने पथुम निसंका के 55 ,कुसल मेंडिस के 38 और कामिंदु मेंडिस के नाबाद 41 रनों बदौलत 4 विकेट से जीत हासिल की। जिम्बाब्वे की तरफ से रिचर्ड नाग्वारा ने सबसे...