नई दिल्ली, फरवरी 16 -- भारतीय बाजार के ऑफरोड सेगमेंट में दो मॉडल ऐसे हैं जिनका जिक्र अक्सर होता है। इनकी आपस में तुलना भी होती है। हालांकि, इनकी सेल्स का ग्राफ इन्हें एक-दूसरे के करीब नहीं, बल्कि बहुत दूर रखता है। हम बात कर रहे हैं महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी की। जनवरी 2024 में इन दोनों ऑफरोड SUV के बीच बड़ा अंतर नजर आया। हर महीने जिम्नी से दो कदम आगे रहने वाली थार पिछले महीने 5,896 यूनिट के अंदर से आगे निकल गई। जिम्नी मारुति के लिए सबसे कम बिकने वाली कार भी रही। ये 17 कारों की लिस्ट में सबसे नीचे रही। पिछले महीने की सेल्स की बात करें तो जिम्नी करें तो महिंद्रा थार की 6,059 यूनिट बिकीं। जबकि जिम्नी को सिर्फ 163 खरीदार मिले। यानी दोनों के बीच 5,896 यूनिट का अंतर रहा। जिम्नी अब तक थार को किसी भी महीने टक्कर नहीं दे पाई है। पहले दोनों की स...