नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- सुजुकी ने ग्लोबल मार्केट के लिए एक साथ अपने कई प्रोडक्ट को पेश किया है। दरअसल, कंपनी ने 2026 टोक्यो ऑटो सैलून में ऑटोमोबाइल सेक्टर का मजा लेने वालों के लिए कई शानदार प्रोडक्ट दिखाए। "लाइफ विद एडवेंचर" थीम सुजुकी की इस इवेंट के लिए दिशा को साफ तौर पर दिखाती है। इस विजन को सच करने के लिए सुजुकी एडवेंचर पर फोकस करने वाले कई कॉन्सेप्ट मॉडल दिखाए। हालांकि, कंपनी ने अभी ये कन्फर्म नहीं किया कि इन प्रोडक्ट को मार्केट में कब तक लाया जाएगा। कंपनी इस इवेंच में एक तरफ जहां जिम्नी नोमेड (Jimny Nomade) पहले से ही ऑफ-रोड पर फोकस है। तो वहीं XBEE जैसी सिटी कार के एडवेंचर-स्टाइल वाले वर्जन देखना सच में बदलाव लाने वाला लगता है। ये दोनों कार गजब के डिजाइन और एक्सटीरियर से लैस हैं। जो पहली ही नजर में किसी भी ग्राहक को अपनी तरफ खींचन...