मेरठ, अगस्त 29 -- कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिमनास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न आयु वर्ग में पदक जीते। प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने किया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स कोच गौरव त्यागी, वुशू कोच नेहा कश्यप, शूटिंग कोच अप्सरा, हॉकी कोच भूपेश कुमार आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में अंडर-17 बालक वर्ग में फ्लोर एक्सराईज, वाल्ट टेबल, स्टील रिंग में अंबर, शिवांश, अभिनव, ध्रुव, वंश ने पदक जीते। अंडर-12 बालक वर्ग फ्लोर एक्सरसाइज, वाल्ट टेबल में गर्वित, आरव, दिव्यम, काव्यांश विजेता रहे। अंडर-8 बालक वर्ग में फ्लोर एक्सरसाइज ईशान, जयेश, समर्थ सिंह ने पदक जीते। अंडर-17 बालिका वर्ग फ्लोर एक्सराईज, बैलेंसिंग बीम में कनिका...