आगरा, जनवरी 7 -- नेशनल स्कूली जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में खेलने को तैयार उत्तर प्रदेश की टीम का कैम्प एकलव्य स्टेडियम में चल रहा है। 4 से 10 जनवरी चल रहे शिविर में बुधवार को विशेष प्रशिक्षण देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं अलीगढ़ के स्पोर्ट्स ऑफिसर राम मिलन पहुंचे। राम मिलन ने सभी प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को बताया कि कहां-कहां अंक कट सकते हैं। उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी गलतियों की वजह से मेडल से बच्चा वंचित रह जाता है। छोटी गलतियों को सुधार कर बच्चा कांस्य पदक से स्वर्ण पदक तक पहुंच सकता है। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों को और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया। विशेष ट्रेनिंग सत्र में फ्लोर एक्सरसाइज, वाल्टिंग हॉर्स, रोमन रिंग्स, पैरेलल वार, होरिजेंटल वार, बैलेंसिंग बीम पर खिलाड़ियों को अभ्यास कराया गया।...