फरीदाबाद, मार्च 26 -- स्मार्ट सिटी में खेल संसाधनों (खेल का सामान) की कमी की वजह से कई खेलों के खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खेल निदेशालय की ओर से स्मार्ट सिटी में कई वर्षों से खेलों के उपकरण नहीं उपलब्ध कराए गए हैं। खिलाड़ी फटे पुराने और टूटे सामान से अभ्यास करने को मजबूर हैं। जिम्नास्टिक जैसे खेल के करीब पांच वर्ष से कोई भी उपकरण नहीं आए हैं। आपके अपने समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने बदहाल खेल मैदान की अंतिम कड़ी में खेल विभाग के सेंटरों में संसाधनों की कमी को उजागर किया है। पेश है उसकी रिपोर्ट --------- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी के कई खिलाड़ियों के खेल के क्षेत्र में गौरव बढ़ाया है। खिलाड़ियों की उपलब्धियों को लेकर सरकार अपनी पीठ भी थपथपाती है। खिलाड़ियों को बुनियाद स्तर पर तैयार करने वाले खेल विभाग के केंद...