अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पंडित दीन दयाल उपाध्याय की स्मृति में जिला स्तरीय जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता पुरुष महिला वर्ग का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ महारानी अहिल्या बाईं होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम जिला जिम्नास्टिक्स संघ के अध्यक्ष विनीत गौतम द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में नेशनल इण्टर कॉलेज एटा चुंगी, विनीत इण्टर कालेज, वैदिक किड्स स्कूल क्वार्सी, एसकेडी कॉन्वेंट इण्टर कॉलेज क्वार्सी, हीरा पब्लिक स्कूल क्वार्सी, बालाजी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग के फ्लौर एक्सरसाइज, टेबल वाल्ट में अंकुश ठेनुआ प्रथम रहे। पोमेल हॉर्स में देवेन्द्र शर्मा, रिंग्स में अंकुश, पैरेलल वार्स में देवेन्द्र शर्मा, हॉरिजोंटल वार्स में देवेन्द्र शर्मा प्रथम रहे। महिला वर्ग के फ्लोर एक्सरसाइज में शानवी सिंह, टेबल व...