रामपुर, जुलाई 26 -- शुक्रवार को नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जनपदीय जिमनास्टिक बालक,बालिका प्रतियोगिता अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 वर्ष आयु वर्ग का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के आयोजक नरेश सिहं चौहान प्रधानाचार्य रामपुर नेशनल सी० सै० स्कूल और बालक वर्ग की आयोजक प्रधानाचार्या रचना चतुर्वेदी राजकीय जुल्फिकार इंटर कालेज ने सभी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अन्डर 14 बालिका वर्ग जिमनास्टिक प्रतियोगिता में नेशनल सी० सै० स्कूल की छात्रा जेबा बी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अन्डर-17 वर्ग जिमनास्टिक प्रतियोगिता में नेशनल सी० सै० स्कूल छात्रा हादिया नूर ने प्रथम और सुबूही रहमान ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया। जनपदीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता अन्डर-14 बालक वर्ग में राहिम रईस ने प्रथम और अली हमजा ने द्...