गाज़ियाबाद, फरवरी 10 -- गाजियाबाद। कविनगर स्थित केडीबी पब्लिक स्कूल की प्राथमिक शाखा में सोमवार को वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने जिम्नास्टिक और योग की विभिन्न कठिन मुद्राओं का शानदार प्रदर्शन कर सभी को अचंभित कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला खेल अधिकारी पूनम विश्नोई ने खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि खेल बच्चों के चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। प्रधानाचार्या निवेदिता राणा ने समर्पण तथा ईमानदारी के साथ खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान 25 मी. से लेकर 100 मीटर दौड़, हर्डल दौड़, स्किपिंग रेस, भाला फेंक, बॉल थ्रो, हॉकी स्टिक दौड़ कराई गईं। इसके अलावा मनोरंजक खेलों में ओग्गी फ्रॉगी, कॉक डूडल, नृत्य प्रदर्शन, जिमनास्टिक और योग प्रतियोगिताएं हुईं। विजेता छात्रों को पदक और प्...