रामपुर, नवम्बर 14 -- गांव-गांव फैला बुखार जानलेवा साबित हो रहा है। गुरुवार को पटवाई के ग्राम जिवाई कदीम में बुखार से एक बच्चे की मौत हो गई। इससे पहले भी गांव में दो बच्चों की बुखार से मौत हो चुकी है, इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग बीमारी की रोकथाम नहीं कर पा रहा है। गांव निवासी पान सिंह खेती-किसानी करते हैं। 11 नवंबर को उनके सात साल के बेटे मनीष की हालत खराब हो गई। उसे तेज बुखार आया और गले में दिक्कत होने लगी। जानकारी होने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। उपचार के बाद भी मनीष को राहत नहीं मिली तो डाक्टरों ने मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। परिजन मनीष को लेकर जाते उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। इससे पंद्रह दिन पहले गांव निवासी नन्हे की बेटी माही को भी यही दिक्कत हुई थी। मुरादाबाद में उपचार के दौरान माही की भी मौत हो गई थी। डेढ़ माह पहले दस साल ...