चतरा, मई 6 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी प्रखण्ड के मलकपुर गांव में प्रखण्ड जिप सदस्य सरिता देवी ने दो पीसीसी पथ व एक पक्की नाली निर्माण का उद्घाटन किया। यह उद्धाटन विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया गया। इस दौरान जिप सदस्य ने महेश साव के घर से बोधो साव के घर तक ढाई लाख रुपये की लागत से पीसीसी पथ, लेखों साव के घर से कमल साव के घर तक ढाई लाख की लागत से पीसीसी पथ निर्माण व बजरंग बली चबूतरा के पास से पिरकोनिवा तक दो लाख उनचास हज़ार की लागत से पक्की नाली का निर्माण का उद्घटान किया है। कुल मिलाकर तीन योजनाओं में सात लाख उनचास हज़ार रुपये की योजना का उद्घाटन किया है । इस मौके पर उन्होंने कहा कि इटखोरी प्रखंड में विकास करना है। इस मौके पर कई ग्रामीण भी उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...