पाकुड़, अगस्त 16 -- महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड के जिप सदस्य सामसुन मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम तथा झामुमो युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र मुर्मू ने नेमरा गांव जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान इनलोगों ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। इन तीनों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान कहा कि पहाड़ और जंगलों के बीच रहकर शिबू सोरेन ने समाज और राज्य के लिए बहुत सारे कार्य किए। हम सब के लिए गुरूजी का जाना अपूरणीय क्षति है। लेकिन उनकी आत्मा को सच्ची श्रद्धांजली तभी होगी हम सभी उनके बताए मार्ग पर चलेंगे। नेमरा पहुंचने के बाद एक ही इच्छा है कि स्व. दिशोम गुरू शिबू सोरेन को निश्चित रूप से भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। स्व. दिशोम ...