गिरडीह, सितम्बर 23 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। जिला परिषद मद से अनुशंसित 709000 रुपए की लागत से निर्मित गांधी चौक तारा में सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा ने सोमवार को किया। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गांधी चौक एक व्यावसायिक मंडी के साथ साथ अब धार्मिक स्थल भी बन गया है। साप्ताहिक हाट भी लगता है। शौचालय की उपयोगिता काफी बढेगी। स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि शौचालय को साफ सुथरा एवं सुव्यवस्थित रखें ताकि सभी को इसका समुचित लाभ मिल सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण महतो, धुरगड़गी मुखिया झरी महतो, पंसस मनोज पंडा, पूर्व पंसस डा० बासुदेव महतो, महा साव, लक्ष्मण साव, छोटू साव, नकुल दास, बरुण राय, चन्दन राय, खोशी पाण्डेय, अरूण राम, शिव नन्दन वर्मा इत्यादि ...