सिमडेगा, मई 19 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने सदर अस्पताल का दौरा कर वहां भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों में पहुंचकर मरीजों से उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और उन्हें उचित इलाज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जोसिमा खाखा ने अस्पताल में चिकित्सकीय व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और स्टाफ की उपस्थिति, सफाई व्यवस्था एवं दवा वितरण प्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलना उनका अधिकार है और इसके लिए वे हर संभव प्रयास करती रहेंगी। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई की स्थिति पर विशेष ध्यान देने की बात कही और कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। जोसिमा खाखा...