किशनगंज, सितम्बर 15 -- बिशनपुर।निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 के जिला परिषद सदस्य ई नासिक नदीर ने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी यात्रा की शुरुआत रविवार को प्रखंड क्षेत्र के टेघरिया पंचायत से की। इस दौरान जिप सदस्य नदीर ने बताया कि क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर क्षेत्र के पाटकोई,डेरामारी,मजगामा, कुट्टी,कमलपुर, तेघड़ियां व बगलबारी पंचायत क्षेत्र में नुक्कड़ सभा व धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। रविवार को प्रखंड क्षेत्र के गांगी हाट में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जिप सदस्य नदीर ने कहा कि पाटकोई पंचायत में मेडिकल कॉलेज का निर्माण, इस क्षेत्र के लिए अग्निशमन की बड़ी गाड़ी, महानंदा नदी के बांध का निर्माण, क्षेत्र में कैंसर अस्पताल के निर्माण की मांग,मेट्रिक की परीक्षा में अंग्रेजी विषय की अनिवार्यता...