बोकारो, मई 20 -- जरीडीह प्रखंड स्थित भस्की पंचायत के कमार टोला में जिप सदस्य सुनीता टुडु ने सोलरयुक्त डीप बोरिंग कार्य का शिलान्यास किया। बताया गया कि जिला परिषद मद से यह डीप बोरिंग होगी। मौके पर सुनीता टुडु ने बताया कि यहां पेयजल की काफी समस्या थी। ग्रामीणों की शिकायत पर जिला परिषद मद से डीप बोरिंग की अनुशंसा की गयी थी। डीपबोरिंग होने से ग्रामीणों ने खुशी जतायी है। मौके पर स्थानीय मुखिया मंटूराम मारंडी, वार्ड मेंबर मिथिलेश हेंब्रम, गोड़ाइत बिंदु कमार, सोमू कमार, गोबिंद सिंह, निर्मल हांसदा, सुभाष सोरेन, भरत हेंब्रम, डोमन सोरेन आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...