गिरडीह, मई 19 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र के डुमरडीहा पंचायत अन्तर्गत महबूब चौक में रविवार को पीडब्लूडी रोड से दुर्गा मंडप होते हुए मुमताज़ अंसारी के घर तक पीसीसी पथ का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य सिराज अंसारी ने किया। जबकी पड़रिया पंचायत अंतर्गत पड़रिया में टोड़ी महतो घर से रतबाद सामुदायिक भवन तक पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास जिप सदस्य प्रमिला देवी ने किया। इस दौरान जिप सदस्य सिराज अंसारी नें कहा कि ग्रामीण पथ का निर्माण होने से आम जनता को काफ़ी सहूलियत होगी। निर्माण कार्य की जानकारी देते हुए संवेदक दिलीप कुमार यादव नें बताया कि दोनों जगहों पर जिला परिषद के 15वीं वित्त से 265 मीटर पीसीसी पथ का निर्माण किया जाना है। जिसकी प्राक्कलित राशि 9 लाख रूपये है। मौके पर अजय कुमार आनंद, रामदेव विश्वकर्मा, सुखदेव यादव, सदानंद यादव, शंकर ...