देवघर, जुलाई 19 -- चितरा। भाग संख्या 20 के जिला परिषद सदस्य आशा देवी द्वारा 15 वां वित्त आयोग जिला परिषद से कुल 7.38 लाख की लागत से बनने वाले दो योजनाओं की आधारशिला रखी। जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्र के पलमा पंचायत स्थित चुरुलिया गांव में 2.5 लाख की लागत से नाला निर्माण व ठाढी पंचायत के ठाढ़ी गांव स्थित मदरसा के समीप 4.88 लाख की लागत से जल मीनार शामिल है। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य आशा देवी ने विधिवत शिलापट्ट का फीता काटकर शिलान्यास किया। मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर एवं जरूरत को ध्यान में रखते हुए चुरुलिया व ठाढ़ी में विकास योजनाओं को लाने का काम किया गया। कहा कि जलमीनार से जहां लोगों को पेयजल की समस्या दूर होगी। वहीं नाला निर्माण से जलजमाव की समस्या से निजात लोगों को मिल सकेगा। मौके पर चुरुलिया में उमेश महतो, मंजेश्वर टुड...