सिमडेगा, मई 13 -- बांसजोर, प्रतिनिधि। जिप सदस्य सह कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष समरोम पौल तोपनो ने जनता की शिकायत पर झारखंड बालिका आवासीय बिद्यालय बांसजोर का निरीक्षण किया। मौके पर स्कूल की वार्डेन सीमा कुमारी अनुपस्थित मिली। बताया गया कि वार्डेन 8 मई से ही अनुपस्थित थे। इससे बाद समरोम पौल तोपनो ने बीईईओ को फोन कर अपनी नाराजगी ब्यक्त की और कहा कि आवासीय बिद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही पर कारवाई करें। उन्होंने किचन में बने मध्याहन भोजन योजना का भी निरीक्षण किया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...