किशनगंज, जुलाई 26 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 10 के जिप सदस्य सह कांग्रेस नेता ई नासिक नदीर ने प्रखंड क्षेत्र के तेघरिया पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय बहिचाकुट्टी का शुक्रवार को निरीक्षण करते हुए विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का जायजा लेते हुए बच्चों के साथ संवाद किया। इस दौरान जिप सदस्य ई नासिक नदीर ने बताया कि विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की कमी है,जिससे बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में असुविधा होती है। वहीं विद्यालय में ऑफिस व अन्य कई आधारभूत संरचनाओं की घोर कमी है। इस दौरान जिप सदस्य ई नासिक नदीर ने बच्चों के बीच कॉपी और कलम का भी वितरण किया। इस दौरान जिप सदस्य ने शिक्षकों से नियमित रूप से कक्षाएं संचालित करवाने की अपील की ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके । मौके पर वार्ड सदस्य नासिर आल...