जमशेदपुर, अगस्त 24 -- मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के छात्र दिव्यांशु पांडेय की आत्महत्या पर कांग्रेस नेता सह जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह ने संवेदना प्रकट की है। उन्होंने छात्रों द्वारा प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप पर कहा कि मणिपाल प्रबंधन एमबीबीएस एवं अन्य कोर्स के लिए छात्रों से मोटी रकम वसूलता है, मगर सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। इसके कारण छात्र खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर समय पर एम्बुलेंस पहुंच जाती तो जान बचाई जा सकती थी। इस मामले में वे स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर उन्हें समस्याओं से अवगत कराएंगे और जांच की मांग करेंगे। उनके अनुसार, छात्रों का आरोप है कि दिव्यांशु की आत्महत्या के प्रयास के बाद 45 मिनट तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची, जो प्रबंधन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...