हजारीबाग, जून 15 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ पूर्वी जिप सदस्य सह जेएलकेएम के केंद्रीय महामंत्री सरयू पटेल के साथ विष्णुगढ़ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार एवं झूठे आरोप में जेल भेजे जाने की घटना की जेएलकेएम ने घोर निंदा की है। इसे लेकर विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज परिसर में जेएलकेएम कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें विष्णुगढ़ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। बैठक की अध्यक्षता जेएलकेएम जिलाध्यक्ष सह विष्णुगढ़ उपप्रमुख सरयू साव ने किया। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम विधि-व्यवस्था को बनाए रखना है। इसके विपरित बीते गुरूवार की शाम में बनासो चौक में विष्णुगढ़ पुलिस द्वारा विष्णुगढ़ पूर्वी जिप सदस्य के साथ बेवजह गाली-गलौज एवं दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट करना और झूठे आरोप में षड़यंत्र के तहत जेल भेजना निंदनीय है। पुलिस की इस का...