सराईकेला, अक्टूबर 10 -- राजनगर प्रखंड के एदल पंचायत के आमतूसाई-डोमोरडीहा में 25 केवी का ट्रांसफार्मर तथा टिटिडी पंचायत के कमलपुर गांव में 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है।यह कार्य जिला परिषद सदस्य आमोदिनी महतो (भाग संख्या-17) के पहल और प्रयासों से संभव हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से कम वोल्टेज और बिजली की बार-बार कटौती की समस्या बनी हुई थी। आमोदिनी महतो के हस्तक्षेप के बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों स्थानों पर नए ट्रांसफार्मर की स्थापना की। ग्रामीणों ने बताया कि अब बिजली की आपूर्ति बेहतर होगी और घरों के साथ-साथ सिंचाई कार्यों में भी राहत मिलेगी।ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य आमोदिनी महतो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयास से क्षेत्र की बिजली व्यवस्था में काफी सुधार आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...