देवघर, अगस्त 4 -- मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। प्रखंड के छातापाथर निवासी जिला परिषद जरीना बीबी के पति सह समाजसेवी 71 वर्षीय मो. इदरीस अंसारी का सोमवार को अहले सुबह हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही परिजन सहित इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। निधन की सूचना पर देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद जिला के कई गांव से कई जनप्रतिनिधि के अलावे रिश्तेदार और ग्रामीण अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर पहुंचे। जहां लोगों ने उनके मृतात्मा की शांति के लिए अल्लाह से दुआ मांगी, साथ ही दुःख संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढाढस बंधाया। समाज में उनकी कमी हमेशा लोगों को खलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...