लातेहार, सितम्बर 2 -- गारू,प्रतिनिधि। गारू प्रखंड क्षेत्र के पुराने विवाह मंडप में वर्षों से पेयजल सुविधा का अभाव था। यह भवन न केवल शादी-विवाह बल्कि सरकारी व सामाजिक बैठकों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी उपयोग में लाया जाता रहा है। लेकिन भवन परिसर के आसपास पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने से आयोजकों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस समस्या के समाधान के लिए प्रखंड की जिला परिषद सदस्य जीरा देवी के अथक प्रयास रंग लाए। उनके पहल पर 1 सितंबर को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से विवाह मंडप परिसर में बोरिंग कार्य कराया गया, जो पूरी तरह सफल रहा। बोरिंग कार्य के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय सामाजिक महिलाएं व पुरुष भी उपस्थित रहे और इस पहल की सराहना की। लोगों ने जिप सदस्य का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे अब विवाह, बैठक व...