गिरडीह, मई 30 -- बगोदर। जिप सदस्य सह भाजपा के मंडल अध्यक्ष दुर्गेश कुमार की पहल से तीन गांवों का बिजली ट्रांसफार्मर बदला गया। बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने पर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। गुरुवार को तीनों ट्रांसफार्मर का जिप सदस्य के द्वारा उद्घाटन भी किया गया। उन्होंने बताया कि प्रखंड के पंचायत जरमुने पश्चिमी के सोनतुरपी स्थित होटल राज कमल के पास व अटका पूर्वी के यमुना नगर एवं अटका पश्चिमी के अंजनियाटांड़ में बिजली ट्रांसफार्मर बदला गया। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने से गांवों में अंधेरा पसर गया था। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मौके पर रंजीत मेहता, उप मुखिया तिलक साव, निरंजन पांडेय, दीपु मंडल, महेंद्र साव, महेश साव, भिखो साव, रितेश पांडेय, आबिद अंसारी, तुलसी महतो, अविनाश कुमार, मुकेश कुमार, वरुण कुम...