पटना, फरवरी 28 -- जिला परिषद के 11 तकनीकी सहायकों की प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी गई है। डीडीसी ने 24 फरवरी को अलग-अलग प्रखंडों में जिला अभियंता की ओर से प्रतिनियुक्त किए गए इन सहायकों की प्रतिनियुक्ति को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है। डीडीसी ने आदेश में कहा है कि जिला अभियंता ने मनमाने तरीके से प्रतिनियुक्त की है और योजनाओं का कार्य प्रभावित करने की भी कोशिश की है। इसलिए उन्होंने जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अभियंता पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें। इस आदेश के बाद जिन तकनीकी सहायकों को प्रखंडों में प्रतिनियुक्त किया गया था उन्हें पहले से निर्धारित अपने-अपने प्रखंडों में काम करने को कहा गया है। यह कार्रवाई जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष कुमारी स्तुति की शिकायत पर की गई है। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ने डीडीसी ...