सिमडेगा, फरवरी 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला परिषद बोर्ड की बैठक शुक्रवार को जिप सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। प्रखंडो में संचालित योजनाओं की जानकारी संबंधित जनप्रतिनिधियों को भी देने की बात कही गई ताकि योजनाओं की गुणवता की जांच हो सके। बैठक में विभिन्न विभागों के द्वारा मांगी कई प्रतिवेदन नहीं दिए जाने पर नाराजगी भी व्यक्त की गई। इसके अलावे जिला परिषद द्वारा बनाए गए दुकानों का किराया बढ़ाने और बीस हजार से ज्यादा बकाए दार दुकानदारों को दुकान खाली करने का नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, जिप उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा, सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, विधायक...