लखीसराय, फरवरी 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला परिषद की जमीन पर बने सभी दुकानदारों को उप विकास आयुक्त के द्वारा दुकानों के असली हकदार का सत्यापन को लेकर कागजात जमा करने का तिथि निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि गत सामान्य बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में सभी दुकानों का नये सिरे से किराया निर्धारण/सुरक्षित जमा राशि का निर्धारण कर नये सिरे से एकरारनामा किया जायेगा। उक्त निर्णय के आलोक में जिला परिषद की जमीन पर स्थित सभी दुकानदारों को जानकारी दिया गया कि आप स्वलिखित आवेदन के साथ दुकान से संबंधित दस्तावेज यथा आवंटन पत्र, एकरारनामा, दुकान किराया की अद्यतन स्थिति एवं अन्य संबंधित दस्तावेज के साथ जिला परिषद, कार्यालय में निर्धारित तिथि के अनुसार जमा कर दें। साथ ही साथ दुकानदार बकाया किराया भी जमा कर दें। आपके आवेदन पर विचार किया जाऐग...