छपरा, मई 5 -- छपरा, एक संवाददाता। जिला परिषद के कनीय अभियंता शंभू नाथ सिंह समेत तीन कर्मियों के निलंबन के बाद कई अन्य कर्मी कारवाई के रडार पर है। मालूम हो कि कनीय अभियंता का निलंबन वरीय अधिकारीयों के निर्देश का पालन नहीं करने के आरोप में किया गया है। डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी यतेन्द्र कुमार पाल ने निलंबन पत्र में यह स्पष्ट उल्लेख किया है कि कनीय अभियंता के द्वारा सैरातों की विभागीय वसूली अपने स्तर से न कर किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से करायी जा रही थी जो नियम का उल्लंघन है। श्री सिंह द्वारा किए गए अवैध बंदोबस्ती से स्थानीय स्तर पर विवाद एवं शांतिभंग होने के साथ कई जगहों पर तो मारपीट और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पंचायती राज विभाग के नियमावली 2005 के यथा संशोधित 2007 के नियम 9 के (1) (ग) के तहत श्री सिंह को उक्त कृत्य के आ...