भागलपुर, दिसम्बर 4 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। गुलाबी ठंडक से ठिठुरन की ओर बढ़ रहे मौसम के बीच जिला परिषद की राजनीति में गर्मी आ गई है। अब जिप की राजनीति का केंद्र उपाध्यक्ष का चैंबर बन गया है। जिप उपाध्यक्ष के चैंबर में दिनभर पार्षदों की खेमेबाजी होती रहती है। जिप उपाध्यक्ष को मिलने वाले प्रभार के दौरान लंबित कार्यों का निष्पादन के साथ-साथ नये अध्यक्ष के नाम पर भी पार्षदों बातचीत होने लगी है। हालांकि अब जिप उपाध्यक्ष सामूहिक रूप से एक ऐसे उम्मीदवार का चयन करने पर जोर दे रहे हैं, जो अध्यक्ष के शेष कार्यकाल को निर्बाध रूप से पूरा कर सके। बुधवार दोपहर जिप उपाध्यक्ष के चैंबर में बिपिन कुमार मंडल के साथ-साथ गौरव राय व शबाना आजमी भी एक साथ पहुंची। चैंबर में पहले से पार्षद कहकशां के बेटे मून और आशा जायसवाल के पति विनोद जायसवाल आदि मौजूद रहे। अ...