छपरा, मार्च 10 -- पांच प्रखंडों में जिला परिषद की लगभग 3600 एकड़ भूमि छपरा, एक संवाददाता। डीएम अमन समीर ने जिप के भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित सीओ को निर्देशित किया है। डीएम ने इसको लेकर सभी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहत्र्ता तथा अंचल अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया। जिसमें अतिक्रमित भूमि को मुक्त करने का निर्देश दिया।मालूम हो कि जिले में पांच प्रखंडों में जिप की लगभग 3600 एकड़ भूमि चिन्हित हैं ।इनमें से कुछ भागों पर अतिक्रमण कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोनपुर प्रखंड में 317 एकड़, परसा में 568 एकड़, मशरख में 872 एकड़, छपरा सदर प्रखंड में 1846 एकड़ व मांझी प्रखंड में लगभग दो एकड़ जिला परिषद की जमीन चिन्हित है। सभी अंचल पदाकारियों को जिला परिषद के स्वामित्व के समस्त भूमि का खाता...