भभुआ, मई 10 -- विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, कार्यपालक अभियंता ने निपटाए विवाद (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव में जिला परिषद की भूमि में रास्ता को लेकर कई माह से चल रहे विवाद को आपसी सहमति से शनिवार को निष्पादित किया गया। इसके बाद भवन बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया, ताकि जल्द ही भवन निर्माण का कार्य पूरा कर आवंटित दुकान को संबंधित लोगों को हैंडओवर किया जा सके। इस विवाद का निष्पादन करने के लिए विधायक भरत बिंद, जिप अध्यक्ष रिंकी सिंह, कार्यपालक अभियंता जंग बहादुर सिंह व शिकायतकर्ता सुभाष बिंद के बीच बातचीत से किया गया। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिला परिषद की भूमि के पीछे सुभाष बिंद का निजी मकान है। उनकी शिकायत है कि उनके घर में जाने के लिए रास्ता नहीं है। इसको लेकर इनके घर के पास कमरा बनाने का कार्य प्रभावित हो रहा था। उक्त लोगों...