दरभंगा, जुलाई 18 -- लहेरियासराय टावर से चट्टीचौक तक बनी जिला परिषद की दुकानों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। दुकानदारों का कहना है कि वे हर महीने तय किराया जमा करते हैं। इसके बावजूद जिला परिषद प्रशासन न तो इसकी मरम्मत करवा रहा है, न ही कोई सुविधा दे रहा है। दुकानों की छत से पानी टपकने लगा है। दीवारों से प्लास्टर झड़ रहा है। बारिश में दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है। दुकानदार सुरेंद्र कुमार, गोपाल कुमार चौधरी, शहनवाज आलम, संजीव पंजियार व श्याम शंकर चौधरी ने बताया कि वर्षों से दुकानों की मरम्मत नहीं हुई है। रंग-रोगन तक नहीं कराया गया। दुकानों में न शौचालय है, न पीने के पानी की व्यवस्था। मजबूरी में दुकानदारों को पानी खरीदकर पीना पड़ता है। शौचालय के अभाव में उन्हें खुले में जाना पड़ता है। सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है। दुकानदारों को अपन...