बगहा, जून 14 -- नरकटियागंज , हमारे संवाददाता। नगर में जिला परिषद की जमीन पर दुकान चलाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। शुक्रवा को नगर के ब्लॉक रोड और बलथर रोड में जिला परिषद की तरफ से माइकिंग कराकर दुकानदारों से कागजातों को जमा करने और बकाया का भुगतान को लेकर कहा गया। साथ ही दुकानदारों को हर हाल में 30 जून तक लीज करा लेने का निर्देश देते हुए बकाया भुगतान का नोटिश थामाया गया। जिला परिषद के कनीय अभियंता कुमार राकेश ने बताया कि उप विकास आयुक्त के निर्देश के अलोक में यहां आज दर्जन भर से उपर दुकानदार जिनका लीज समाप्त हो गया है और जिनके यहां किराया का रूपया बाकी है, उन्हें बताया गया है कि हर हाल में 30 जून तक नये जमीन के लीज के लिए जमानत की राशि 20 हजार रूपये तथा तीन माह का अग्रीम किराया जमा करा दें। ऐसा नहीं करने वाले द...