भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिला परिषद की चल रही किचकिच को दूर करने के लिए सोमवार को जिला पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रमंडलीय आयुक्त से मिलेगा। जिप सदस्य बिपिन कुमार मंडल ने बताया कि आयुक्त से मिलकर हमलोग मांग करेंगे कि नाथनगर के विधायक निर्वाचित होने के बावजूद क्षेत्र संख्या-15 के पार्षद मिथुन यादव जिला परिषद के अध्यक्ष पद से अब तक इस्तीफा नहीं दिए हैं। अध्यक्ष के कार्यालय में नहीं बैठने के कारण संचिका पर दस्तखत नहीं हो रहा है। जिससे करोड़ों की योजनाओं का भुगतान लंबित रह गया है। उन्होंने बताया कि बीते तीन अक्तूबर को ही अंतिम पेमेंट हुआ था। उसके बाद से सभी पार्षदों का एमबी (मापी पुस्तिका) भरा होने के बाद भी पेमेंट बकाया है। जिप अध्यक्ष ने सबसे अधिक फंड का खर्च अपने क्षेत्र में किया : धनंजय इधर, पार्षद धनंजय मंडल ने ...