बगहा, जून 21 -- बेतिया। जिला परिषद द्वारा आवंटित दुकानों के किराया नहीं बढ़े इसको ले दुकानदारों ने शनिवार को जिप उपाध्यक्ष से मिल कर ज्ञापन सौपा। सभी ने कहा की पहले से हमारी सुरक्षित राशि जिला परिषद में जमा हैं, साथ ही बहुत दूकानदारो ने दूकान का नर्मिाण खुद से करवाया हैं। जिसका खर्चा भी स्वयं किया हैं। बावजूद इसके हर साल किराया बढ़ाना न्याय संगत नहीं हैं। इस सब बिंदु पर जिला परिषद बोर्ड को ध्यान देने की जरूरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...