गिरडीह, सितम्बर 28 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के कुसमरजा पंचायत अंतर्गत प्रतापपुर में जिप उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता छोटेलाल यादव ने पीसीसी सड़क का रविवार को उद्घाटन किया। उनके प्रयास से ही 15 वें वित्त आयोग मद से लाखों रुपए की लागत से 260 फीट लंबी पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया है। उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि गांव में नवनिर्मित पीसीसी गांव का महत्वपूर्ण रोड है। इसी रोड से होकर ग्रामीण छठ घाट, खेती - गृहस्थी, पंचायत सचिवालय आदि जगहों के लिए आवागमन करते हैं, मगर रोड की स्थिति खस्ताहाल होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानियां हो रही थी। इसे देखते हुए ग्रामीणों की मांगों पर उन्होंने इस रोड का निर्माण पीसीसी के तहत कराए जाने की स्वीकृति दिलाई थी। उन्होंने बताया कि उनके जिला परिषद क्षेत्र के सभी 8 पंचायतों के गांवों में...