पाकुड़, दिसम्बर 16 -- हिरणपुर। डांगापाड़ा लैम्प्स स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र का शुभारंभ सोमवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत ने फीता काटकर किया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख रानी सोरेन, बीडीओ टूडू दिलीप, उपप्रमुख अब्दुल गनी व मुखिया बाले हेम्ब्रम उपस्थित रहे। जिप उपाध्यक्ष ने किसानों से निबंधन कर केंद्र में ही धान बिक्री की अपील की। बीडीओ ने बताया कि धान की खरीद बोनस सहित 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। कार्यक्रम में लैम्प्स सदस्य सचिव व पंचायत सचिव सहित कई किसान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...