गिरडीह, मार्च 2 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के बगोदर पश्चिमी पंचायत के घाघरा गांव में साढ़े दस लाख रुपए की लागत से गार्डवाल का निर्माण किया जाएगा। जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव की पहल से निर्माण कार्य की स्वीकृति हुई है। उनके द्वारा रविवार को निर्माण कार्य का विधिवत रूप से शिलान्यास किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि 2010 में पहली बार जिप उपाध्यक्ष बनने पर मेरे द्वारा घाघरा गांव में सड़क किनारे गार्डवाल निर्माण कार्य किए जाने की घोषणा की गई थी। हालांकि किसी कारण से उस समय गार्डवाल निर्माण की स्वीकृति नहीं हुई थी। जब दोबारा जिप उपाध्यक्ष बना तब इसके लिए मैंने प्रयास किया और 15 वीं वित्त आयोग अनुदान मद से गार्डवाल निर्माण की स्वीकृति हुई। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे खाई रहने के कारण यहां सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी। इसे दे...