भागलपुर, जुलाई 17 -- भागलपुर। जिला परिषद के उपाध्यक्ष पीरपैंती बाजार निवासी प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव ने प्रमंडलीय आयुक्त से कटाव के निदान की मांग की है। आयुक्त को गुरुवार को दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने के कारण पीरपैंती की रानी दियारा, एकचारी, बुद्धूचक, मोहनपुर, खवासपुर एवं बकिया सुखाय पंचायत में तेजी से कटाव हो रहा है। कटाव से पंचायतों की घनी आबादी के साथ जानमाल की क्षति और सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से निर्मित महत्वपूर्ण भवन व सड़क आदि की भी क्षति हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...