भागलपुर, दिसम्बर 3 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिला परिषद में अध्यक्ष मिथुन कुमार के इस्तीफे के बाद मचा राजनीतिक बवंडर अब तक शांत नहीं हो पाया है। अध्यक्ष के प्रभार को लेकर पिछले 15 दिनों से चल रहा ड्रामा अब कोर्ट-कचहरी तक पहुंचने की स्थिति में है। उपाध्यक्ष प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि अध्यक्ष के नहीं रहने पर उपाध्यक्ष को स्वत: प्रभार देने का नियम है। लेकिन जिला परिषद के पदाधिकारियों की मनमर्जी के चलते बिहार पंचायती राज अधिनियम में वर्णित शक्तियों का पालन नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अंतिम रास्ता हाईकोर्ट का है। वे दो दिन के अंदर पटना हाईकोर्ट में राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ रिट वाद दायर करेंगे। इसके लिए कई पार्षदों ने उन्हें समर्थन देने की बात भी कही है। इस्माईलपुर क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य बिपिन कुमार मं...